सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमंद लोगो को भोजन उपलब्ध करा रही है निगम की टीम

देवास 30 अप्रैल 2020/ कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन मे निगम के गठित दल द्वारा पुलिस प्रशासक के सहयोग से वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लॉक डाउन (कर्फ्यू) का पालन कर रहे गरीब व झुग्गी बस्ती के जरूरतमंद रहवासियो को नगर निगम टीम द्वारा शहर की सामाजिक संस्थाओ, दानदाताओ से प्राप्त भोजन के पेकेटो का वितरण किया जा रहा है।
इसी अर्न्तगत शहर की सामाजिक संस्थाओ, दानदाताओं में आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिती ने 1400, कृपालु परिवार ने 550, व्ही. ई. आयसर कमर्शिलय प्रा.लि. ने 500, शिवशक्ति सेवा मंडल ने 190, हेल्पींग हेण्ड ने 100, नेहरू युवा केन्द्र विजय नगर ने 100, गायत्री शक्तिपीठ ने 90, अभिभाषक संघ परिवार ने 70, कुल 3000 भोजन के पेकेट तथा देवास सेवा समिती ने 1065 दूध के पेकेट निगम को प्रदाय किये जिनका वितरण वार्ड क्रमांक 44, 45, 22, 23, 30, 31, 13, 11, 16, 40, 41, 32, 33, 18, 7, 8, 9, 34, 35, 28, 29, 43, 26, 27, 19, 5, 38, 39, 37, 15, 36, 2, 4, 42, 26, 10, के क्षेत्रो के गरीब, जरूरतमंद व झुग्गी बस्ती के रहवासियो को निगम दल द्वारा समय सीमा मे किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply