सीजी ट्यूटोरियल्स के 15 विद्यार्थियों ने की नीट क्वालीफाई

देवास/ बोर्ड परीक्षा हो या प्रतियोगी परीक्षा सीजी ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों ने हर वर्ष श्रेष्ठ परिणाम देतें हैं। इस वर्ष भी सीजी के 15 विद्यार्थियों ने की नीट परीक्षा( नेशनल इलिजिबिलिटी कम इंट्रेन्स टेस्ट ) क्वालिफाई। क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थियों में मीशिका बिंदल, चिरायु मालवीय, अभीषेक सुर्रवशी, दर्शिका अमजेरिया आयुषी सोलंकी, मयंक बारस्कर, प्रांजल मेवाति, पल्लविका वाटसन, अरफिया शेख, अंकित सिंह, मोहित  प्रजापति, अवनी जेन‌,याशिका मानकर, स्मृति यादव , अनिकेत सिंह। इस वर्ष सीजी के  विद्यार्थी तनिष्क शुक्ला ने जेईई एडवांस क्वालिफाई की  एवं 28 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स भी क्वालिफाई की। बोर्ड परीक्षाओं मे भी लगातार श्रेष्ठ परिणाम देने वाली शिक्षण संस्था सीजी ट्यूटोरियल्स के 10 विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा 10वी में  90 प्रतिशत  से अधिक अंक हासिल किए। कक्षा 12वी मे भी 23 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये।संस्था का लक्ष्य कक्षा के सभी विद्यार्थियों का बेहतर परीक्षा परिणाम देना है।

Post Author: Vijendra Upadhyay