- शिवसेना का आरोप प्रत्याशी को अगवा किया गया
देवास। जिलाध्यक्ष रोहित शर्मा ने कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के मंच पर शिवसेना प्रत्याशी कांग्रेस का समर्थन करने की बात पूरी तरह से गलत है। शिवसेना प्रत्याशी 2 दिन से मोबाइल बंद है। उनके परिवारजनों से मुलाकात नहीं हो पा रही है। मोबाइल बंद कांग्रेस के गुंडों के द्वारा शिवसेना प्रत्याशी को ब्लैकमेल करके पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में कांग्रेसी का समर्थन करने की बात व कांग्रेसी की सदस्यता दिलाने की बात कहीं जा रही है। शिवसेना ने निर्वाचन अधिकारी को एक आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि प्रचार प्रसार कर रहे शिवसेना प्रत्याशी को अगवा करके धमकाकर कांग्रेसी की सदस्यता दिलाने की बात सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से की जा रही है। जिस पर शिवसेना ने आपत्ति दर्ज कराई है। पुलिस अध्यक्ष को भी आवेदन पत्र सौंपकर शिवसेना प्रत्याशी कमलसिंह सेंधव को ढूंढने के लिए दिया गया है। कांग्रेस के चंगुल में फंसे होने के कारण सेंधव अपने परिवार व पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात नही कर पा रहे है। शिवसेना ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि प्रत्याशी सेंधव को को तत्काल ढूंढवाया जाए।