अमलतास के चिकित्सक ने रीवा एएमपीओजीएस सम्मेलन में जीता सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार

देवास/ रीवा में आयोजित एएमपीओजीएस (AMPOGS) सम्मेलन में अमलतास सुपरस्पेशलिटी अस्पताल  की आईवीएफ रेसिडेंस डॉ. निष्ठा अयाची ने अपनी असाधारण प्रस्तुति के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार प्राप्त किया। यह उपलब्धि डॉ. उर्वशी कुमावत के मार्गदर्शन में उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
डॉ. निष्ठा अयाची की प्रस्तुति का विषय था – पोस्ट डेटेड गर्भावस्था में प्रसव प्रेरण: सब्लिंगुअल बनाम योनि मिसोप्रोस्ट। यह अध्ययन उन गर्भवती महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिनकी डिलीवरी की निर्धारित तिथि निकल जाती है और उन्हें प्रसव पीड़ा नहीं होती। उनकी शोध का उद्देश्य यह पता लगाना था कि कौन सी दवा बेहतर है ताकि सामान्य डिलीवरी हो सके और मां व बच्चे दोनों की सुरक्षा बनी रहे।  यह मां और बच्चे दोनों के लिए सुरक्षित है।
यह सामान्य डिलीवरी को प्रेरित करने में मदद करती है।
इसे सामान्य कमरे के तापमान पर स्टोर किया जा सकता है, जिससे यह कम संसाधन वाले इलाकों में भी उपयोगी है।
यह आसान उपलब्धता और किफायती कीमत के कारण सभी के लिए सुलभ है।
अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया  द्वारा बताया की यह एक गौरवशाली क्षण है, जिसने संस्थान की प्रतिष्ठा को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

Post Author: Vijendra Upadhyay