मरीजो को स्लाइन बोतल लगाकर नमाज अदा करने गया झोलाछाप डॉक्टर


बडिय़ामाण्डु में झोलाछाप चिकित्सा व्यवसायी के यहॉ छापा:-

अवैध रूप से उपचार करने के साथ साथ दवाईयों का भण्डारण पाया गया
देवास। झोलाछाप चिकित्सा व्यवसाईयों के नियंत्रण के अन्तर्गत जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर दल बनाकर छापामार व जांच की कार्यवाही की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.के. सरल विकासखण्ड बागली क्षैत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम बडिय़ामाण्डु में झोलाछाप चिकित्सा व्यवसायी एस पठान/ए पठान/आविद खान के क्लिनिक के पर अपने दल के साथ निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उक्त प्रायवेट अस्पताल में पांच मरीजों को स्लाईन बॉटल चल रही थी किन्तु झोलाछाप डाक्टर वहॉ मौजुद नहीं था ज्ञात हुआ की नमाज पढऩे गया है उसकी अनुपस्थिति में मरिजों की देखभाल हेेतु कोई अन्य व्यक्ति भी नहीं था। मरिजों की बाटल में दवाई खत्म हो गई थी, निरीक्षण दल ने तत्काल आईवी निकालकर अलग की गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि क्लिनिक में अपार दवाईयों का अवैधानिक भण्डारण किया गया था, जिसमें एक्सपायरी दवाईयॉ भी उपलब्ध थी। अधिकांश दवाईयों के स्ट्रीप के टुकड़े कर दिये गये थे, जिससे दवाईयों के नाम व एक्सपायरी डेट प्रदर्षित नहीं हो रहा था। चिकित्सा व्यवसाय संबंधित किसी भी प्रकार का डीग्री अथवा रजिस्ट्रेशन क्लिनिक में उपलब्ध नहीं पाया गया।
निरीक्षण दल करीब एक घण्टे वहॉ निरीक्षण करता रहा किन्तु झोलाछाप चिकित्सक वापस नहीं आया। ग्रामीणों व मरीजों के परिजनों ने बताया कि उक्त कथित चिकित्सक किसी प्रकार मरीजों को आईवी बाटल लगाकर अपने कार्य के लिए बाहर चले जाते है बाटल की दवा खत्म होने पर मरीज या परिजन स्वयं निकाल लेते हैं। उक्त झोलाछाप चिकित्सा व्यवसाय का कोई डिग्री अथवा रजिस्ट्रेशन नहीं मिला इस हेतु मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी बागली एवं मेडिकल ऑफिसर हाटपीपल्या को निर्देशित किया गया कि वे बडिय़ामाण्डु निरंतर भ्रमण कर उसकी डिग्री/रजिस्ट्रेषन संबंधित दस्तावेज प्राप्त करें। डिग्री अथवा रजिस्ट्रेशन नही होने की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये इसी प्रकार ड्रग इंस्पेक्टर कमल एहिरवॉल को भी निर्देषित किया गया कि झोलाछाप चिकित्सक द्वारा अवैध रूप से दवा भंडारण संबंधित दस्तावेजों की जांच कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जावे।
उक्त प्रकरण में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी बागली, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हाटपीपल्या एवं ड्रग इंस्पेक्टर कार्यवाही विवरण व की गई वैधानिक कार्यवाही के प्रतिवेदन तीन दिवस के अंदर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply