खेल खेल में सीखे बच्चो ने नशा मुक्ति नारे बोलना
देवास । गायत्री शक्तिपीठ देवास युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्रति रविवार को साप्ताहिक नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत रविवार की शाम को जवाहर नगर के पास गरीब बस्ती दुर्गा नगर में नशा मुक्ति अभियान चलाया ।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ के प्रमोद निहाले ओर महेश शर्मा के नैतृत्व में सर्वप्रथम दुर्गा नगर में जोरदार नशामुक्ति रैली का आयोजन हुआ जिसमें रहवासी एवं बच्चो ने
– नशे को दूर भगाना है,खुशहाली को लाना है ।
बीड़ी पीकर खांस रहा है – मौत के आगे नाच रहा है ।
गांजा भांग शराब तम्बाकू – ये सब है जीवन के डाकू —- आदि नारे लगाये ।
आयोजन में एक ओटले पर – वरिष्ठ परिजन योगेंद्र गिरी ने मनुष्य के शरीर पर नशे के विपरीत प्रभावों की जानकारी सभी के बीच दी और कहा कि नशे पर होने वाले खर्च का हम बचाव करते है तो इसका उपयोग हम बच्चो के स्वास्थ्य एवं अच्छी पढ़ाई में कर सकते है ।
नशामुक्ति आयोजन में प्रह्लादसिंह सोलंकी एवं सालिगराम सकलेचा द्वारा प्रोजेक्टर पर एक शानदार प्रभावी नशामुक्ति फि़ल्म दिखाई जिससे आमजन प्रभावित हुए ।
कार्यक्रम के अंत मे बस्ती के बच्चो के साथ कई मनोरंजक खेल भी खेले एवं खेल खेल में ही कई बच्चे नशामुक्ति के नारे बोलना सीखे जिससे बच्चो में काफी उत्सुकता बनी रही अंत मे खेल में विजेता रही वहाँ की एक बालिका को पुरस्कार के रूप में नगद राशि भी प्रदान की गई ।
इस आयोजन में अरुण शैव्य, मेहरबानसिंह सोलंकी, अभिषेक, धर्मेन्द्र कुशवाह, सी.वी.दातार, सुरेंद्र दुबे सहित गरीब बस्ती के बच्चे और बड़े शामिल थे ।