रोटरी निशुल्क स्तन एवं गर्भाशय केंसर परीक्षण शिविर संपन्न

देवास। अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संगठन रोटरी क्लब देवास द्वारा स्थानीय महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में रोटरी क्लब अमरावती मिडटाउन के सहयोग से नि:शुल्क स्तन एवं गर्भाशय केंसर परीक्षण शिविर आयोजित किया गया । शिविर की पूर्ण जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमेन डॉ. प्रमोद जैन ने देते हुए बताया कि शिविर के आयोजन के पूर्व जिला चिकित्सालय एवं शहर के नर्सिंग होम तथा प्राइवेट अस्पतालों में 400 से अधिक महिलाओं का प्राथमिक परीक्षण किया गया। जिसमें चयनित 90 महिलाओं का मेमोग्राफी या पेपस्मीयर परीक्षण किया गया, इस परीक्षण के द्वारा महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर एवं गर्भाषय कैंसर के लक्षणों की पहचान प्रारम्भिक अवस्था में ही हो जाती है तथा उपचार संभव हो जाता है।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर देवास श्रीकांत पांडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. सरल, सिविल सर्जन डॉ. आर.के. सक्सेना, आर एम ओ डॉ. एम.एस. गौसर एवं स्त्री रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. शोभा राणा द्वारा पाल हेरिस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब देवास के अध्यक्ष रो. हेमन्त वर्मा, सचिव रो. हेमन्त बक्षी, रो. पी.एन.तिवारी, रो. अमरजीतसिंह खनूजा, रो. डॉ. नवीन कानूनगो द्वारा किया गया। रोटरी क्लब अमरावती मिड टाउन द्वारा चलाये जा रहे केंसर से जंग रोटरी के संग अभियान के लिये प्रदान की गई उपकरणों से सुसज्जित वाहन का अवलोकन कर मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री पांडे ने कहा कि रोटरी सेवा कार्यो के लिए एक सुपरिचित नाम है तथा नि:स्वार्थ सेवा करना यदि किसी से सीखना हो तो वह रोटरी क्लब से सीखें। रोटरी ने केंसर से जंग का जो बीड़ा उठाया है वह सराहनीय है, इस जंग में जिला प्रशासन की ओर से जो भी आवश्यक सहयोग अपेक्षित होगा वह प्रदान किया जाएगा। रोटरी क्लब देवास द्वारा आयोजित इस शिविर में रोटरी के साथ ही इनरव्हील क्लब और रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों आशा चौहान, मीना वर्मा, सावित्री जायसवाल, लीना तिवारी, सुनीता पाटिल, आशा जैन , रोटरेक्टर भारत विजयवर्गीय एवं शुभम शर्मा ने इस दौरान रजिस्ट्रेशन का कार्यभार देखा। साथ ही शिविर के दौरान रो.डॉ. सुरेश शर्मा, रो. डॉ जितेन्द्र कुशवाह, रो. गोवर्धनसिंह चंदेल, रो. सुरेश दसानिया, रो. प्रकाश पाटिल, रो. सुधीर पंडित, रो.स्वप्निल वर्मा तथा जिला चिकित्सालय के अशोक वर्मा एवं समस्त महिला चिकित्सकों का सहयोग सराहनीय रहा। संचालन डॉ. प्रमोद जैन ने किया तथा आभार सचिव रो. हेमंत बक्षी ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply