जैन समाज की अनुकरणीय पहल

गौ ग्रास के लिये बनाया रोटी रथ
देवास। प.पूज्य अनुयोगाचार्य गुरूदेव श्री वीररत्न विजयजी म.सा. की प्रेरणा से साध्वीजी शीलगुप्ता श्रीजी की निश्रा में पर्यावरण की रक्षा के लिये निरंतर जीवदया के क्षेत्र में कार्य कर रहे सक्षम जीवजन संस्था के अध्यक्ष जीवदया प्रेमी रिंकेश जैन के नेतृत्व में प्राचीन परम्परा को जीवित रखने के लिये पहली रोटी गौ माता की प्रतिदिन कलेक्शन वाहन का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर साध्वीजी शीलभद्रा श्रीजी ने कहा कि हर मानव का सर्वप्रथम कर्तव्य जीवदया करना ही है और आज के नवयुवकों द्वारा जीवदया के प्रति जो भाव है वो बहुत ही प्रशंसनीय है एवं गौ माता के लिये सभी महिलाएं रोटी वाहन में रोटी अवश्य प्रदान करें। रोटी रथ श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जैन मंदिर से निकला जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ खेडापति मंदिर पहुंचा । रथ के साथ साथ विजय जैन एवं वैभव जैन द्वारा गाया भजन भी गाडी में चलेगा। संस्था सचिव नितिन जैन ने कहा कि गौ माता में 33 करोड देवी देवताओं का वास होता है अत: रोटी रथ में गौ माता के लिए रोटी डालकर पुण्य अर्जित करें। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी, अशोक जैन, भरत चौधरी, आदेश्वर जैन मंदिर के अध्यक्ष महेन्द्र जैन, सुरेन्द्र जैन, राजेश जैन, कीर्तिराज जैन, निलेश जैन, गिरिश जैन, मनोज जैन, संजय जैन, अमित जैन, राहुल जैैन, विकास जैन आदि उपस्थित थे। अंत में आभार संस्था कोषाध्यक्ष रितेश जैन ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply