द्वारका मंत्री के भजनों ने समा बांधा
प्रात: 4 बजे तक चला भजन एवं नृत्य का दौर
देवास । संस्था सिद्धिविनायक लालगेट के राजा के तत्वाधान में सयाजी द्वार पर भजन गायक द्वारका मंत्री के भजनों का आयोजन किया गया। पूरे नगर में लगभग 150 बैनर और निमंत्रण पत्रों के माध्यम से माता बहनों को आमंत्रित किया गया। भगवान आदि योगी भोलेनाथ की आदम कद प्रतिमा के सामने लगभग 20 हजार महिलाओं ने रात को हरतालिका तीज का जागरण भजनों के साथ किया। सजधजकर टोलियों के रूप में पहुंची माता बहनो ने भजनों का भरपूर आनंद लिया और मन मोहक भजनों पर जमकर नृत्य किया । भजनों के साथ सुंदर श्रृंगार, लंबे बाल, सुंदर नृत्य एवं पहलियो तथा रोचक प्रश्न के उत्तर पर कार्यक्रम की विशेष अतिथि देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं महिला मण्डल द्वारा लगभग पचास हजार के इनाम बांटे गए जिसमें चांदी की बिछिया, पायजेब ,गाय का देशी घी पैकेट और अन्य वस्तुएं इनाम में बांटी गई । पूरे पंडाल में लगभग 20000 माता बहने उपस्थित थी। अंदर तथा बाहर की ओर पूरे एमजी रोड पर ऐसा लग रहा था जैसे सिंहस्थ का नजारा हो। देर रात तक माता बहने बिना डरे आती जाती रही।
रात्रि 9 बजे से प्रारंभ हुआ भजन सन्ध्या का दौर सुबह 4 बजे तक चलता रहा। उसके बावजूद भी माता बहने घर की ओर रुख करने को तैयार नहीं थी । अंतत: भजन गायक द्वारका मंत्री ने सभी को खड़े कर मां का गीत तू कितनी अच्छी है…. के साथ गणपति बप्पा की आरती करके कार्यक्रम को विराम दिया। लगभग 30 कलाकार और म्यूजिशनों की टीम ने पूरे भजन कार्यक्रम में सतत 6 घंटे तक प्रस्तुति दी। सिद्धिविनायक महिला मंडल ने कार्यक्रम स्थल की पूरी व्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप से संभाला, बाहर की ओर उपस्थित पुरुष वर्ग के भक्तों की व्यवस्था मंडल के कार्यकर्ता संभाल रहे थे। यादगार कार्यक्रम के रूप में यह कार्यक्रम पूरे वर्ष माता बहनों को याद रहता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित माता बहनों का आभार संस्था संयोजक रवि जैन ने माना।