संभाग स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न

देवास। श्री कृ.प.शा.स्नाकोत्तर महाविद्यालय देवास के क्रीड़ा अधिकारी संग्राम साठे की संगठन व्यवस्था में श्री लक्ष्मीनारायण भुवन (एलएनबी)क्लब देवास में उच्च शिक्षा विभाग के खेल केलेण्डर सत्र 2018-19 के अनुसार संभाग स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता (महिला-पुरूष)का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष पारीक, विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि नयन कानूनगो,कार्यक्रम अध्यक्ष अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस.एल.वरे द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत समिति सदस्यों द्वारा पुष्पमालाओं से किया गया। इस अवसर पर श्री पारीक ने खिलाडियों को शुभकामनाएँ देते हुए अपनी खेल विधा का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर माता पिता एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करने की बात कही। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. वरे ने कहा कि छात्रों की सकारात्मक गतिशीलता संस्था का नाम ऊँचा करती है, खेल गतिविधि भी उनमें से एक हैै। सभी खिलाड़ी अच्छे प्रतिभागी के साथ अच्छे अधिकारी भी बनें। आपने सभी को मतदान के प्रति भी जागरूक किया। प्रतियोगिता में रतलाम, मंदसौर, शाजापुर,देवास, नीमच, उज्जैन के महिला-पुरूष दल ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। प्रतियोगिता चयन समिति सदस्य डॉ. भुवनेश मिश्र शा.महाविद्यालय नागदा तथा डॉ. अल्पना दुभाषे शा.महाविद्यालय महिदपुर रहे। पुरूष प्रतियोगिता में विजेता उज्जैन टीम तथा महिला विजेता रतलाम टीम रही। पुरूष उपविजेता रतलाम टीम , महिला उपविजेता उज्जैन टीम रही। चयनित खिलाडी इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर डॉ. एन.पी. राजपूत, डॉ. प्रमोद पलाश्या, डॉ. संजय बरोनिया, प्रो. संदीप नागर, क्रीड़ा अधिकारी अंकित सक्सेना विज्ञान महाविद्यालय, डॉ. अजय चौहान, क्रीड़ा अधिकारी आशीष पटेल विधि महाविद्यालय, नवीन कोरट शा.विधि महाविद्यालय उज्जैन, मनीष पांचाल शा.महाविद्यालय रतलाम, सूरज जाट शा.कन्या महाविद्यालय देवास, देवेन्द्रसिंह राठौर शा.स्ना.महाविद्यालय नीमच, अरूण कुशवंशी क्र्रीड़ा अधिकारी टोंकखुर्द महाविद्यालय, अर्चना पांडे शा.महाविद्यालय रतलाम,डॉ. आर.के. मराठा, डॉ जरीना लोहावाला, डॉ. ममता झाला, प्रो. विवेक अवस्थी, डॉ. मनोज सोनगरा, डॉ. सत्यम सोनगरा, जितेन्द्रसिंंह राजपूत कृ.प.महाविद्यालय देवास विशेष रूप से उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply