शिकायत के बाद कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

देवास 28अप्रैल 2020/ सुतार बाखल परिवार के 14 लोगो को उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र बालक छात्रावास में क्वॉरेंटाइन के लिये कल शाम से रखा गया था। सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली थी कि उन्हें सुबह से चाय नाश्ता की व्यवस्था भी नहीं कि गयी थी वही भोजन भी दोपहर में भी दिया गया। साथ ही साफ सफाई भी ठीक से नहीं कि गयी थी। पानी की टँकी में कज्जी तक जमी हुई थी व रुके हुए लोगो की मेडिकल जांच भी नहीं कि गयी थी।
यह बात जब मीडिया को पता पड़ी तो मीडिया द्वारा सवाल किए गए।
जिसे लेकर कलेक्टर डॉ श्रीकांत पाण्डेय ने आज मंगलवार उस क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से वहां की व्यवस्था के बारे में पूछा। उन्हें किसी चीज की दिक्कत तो नहीं है इस बारे में भी जानकारी ली।
क्वॉरेंटाइन सेंटर में दो लोगों को बुखार होने से उन्हें अमलतास हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास डॉक्टर आरके सक्सेना को इनकी सुबह शाम जांच करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, एसडीएम अरविंद चौहान तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके सक्सेना मौजूद थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply