स्वास्थ्य विभाग देवास को कोरोना योद्धा की सुरक्षा हेतु प्रदान की 610 पी.पी.ई किट
देवास 29 अप्रैल 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के सक्सेना ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की जंग मे कोरोना वारियर्स की सुरक्षा हेतु सुरेश मेवाड परियोजना प्रबंधक द्वारा, सेन्ट्रल फाॅर एडवांस रिसर्च डेवलपमेन्ट, युनाईटेड वे मुम्बई एंड जोनडीर इंडिया की ओर से स्वास्थ विभाग देवास को 610 पी.पी.ई. कीट निःशुल्क प्रदान की गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. अतुल बिडवई और आर.एम.ओ. डाॅ.एम.एस गोसर ,कोविड-19 नोडल अधिकारी डाॅ.एस.एस.मालवीय, उप जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर, सहायक अस्पताल प्रबंधक, धर्मेन्द्र जाट,स्टोर प्रभारी राजेश वशंकार,चंचल शर्मा अन्य स्टाॅफ उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुरेश मेवाड परियोजना प्रबंधक द्वारा, सेन्ट्रल फाॅर एडवांस रिसर्च डेवलपमेन्ट, युनाईटेड वे मुम्बई एंड जोनडीर इंडिया की इस मानव सेवा मे पहल की प्रशंसा करते हुए अन्य लोगो से भी अपने स्तर पर सहयोग कर इस महामारी में योगदान देने की बात कही और आग्रह किया है कि शासन द्वारा समय-समय पर दिये जा रहे कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दुरी बनाते हुए नियमो का पालन कर ही कोरोना को हराया जा सकता है।
कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से पुरा विश्व लड रहा है । कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देशन मे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग निरन्तर प्रयासरत है कई सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और वरिष्ठ नागरिकों से सम्पर्क कर इस वैश्विक महामारी कोरोना को हराने मे स्वप्रेरित, स्वैच्छिक रूप से मानव सेवा में सहयोग कर अपना योगदान करने की अपील की है।