जिले में अब तक कुल 08 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे
देवास 30 अप्रैल 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सक्सेना से बताया कि कोविड – 19 कोरोना वायरस के पाजीटिव मरीजों का उपचार अमलतास अस्पताल चल रहा है जिनमें से आज एक मरीज को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुटटी कर दी गई। आज 30 अप्रैल 2020 को दुसरी एवं तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर एक पाजीटिव मरीज को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुटटी दी गई। इसके साथ ही अन्य 04 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें भी डिस्चार्ज किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अतुल बिडवई एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा अमलतास के वार्ड प्रभारी डॉ. अश्विन सोनगरा, डॉ. जगत एवं अमलतास अस्पताल के स्टाफ उपस्थित रहे। मरीज द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग, अमलताल अस्पताल चिकित्सक एवं स्टाफ को धन्यवाद देते हुये अपने घर को रवाना हुये। इस प्रकार आज दिनांक तक देवास जिले में कुल 08 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है।