देवास टाइम्स। देवास के ईदगाह रोड पर नेशनल मेडिकल पर से संचालक शहीद शेख पिता अब्दुल रशीद शेख को दवाई चोरी के मामले में वेस्ट बंगाल पुलिस ने पकड़ा था।
जिससे बाद में सिविल लाइन थाने पर पुछताछ भी हुई। लेकिन उसने अभी तक क्या बताया किसी को कोई जानकारी नहीं है वही देवास पुलिस अभी तक उस मामले में कोई स्पष्टिकरण भी नही दे पाई।
आरोपी अभी तक देवास में न जाने कितने दिनों से चोरी की दवाई देवास बाजार में बेच रहा था। देवास पुलिस को अभी तक कोई जानकारी नहीं थी। इसके साथ इस चोरी के धंधे में ओर कितने लोग शामिल है। किसी को कोई जानकारी नहीं है।
इन सब बातों से यह सवाल उठता है कि इस मामले में देवास पुलिस अब तक कैसे अनजान थी?