ऑनलाइन पैनकेक सिलाट रेफरी सेमिनार संपन्न

देवास। पैनकेक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा ऑनलाइन रेफरी सेमिनार 28 जून, रविवार को दोपहर 1 से 2:30 बजे तक संपन्न हुआ। मध्य प्रदेश एसोसिएशन अध्यक्ष अबरार अहमद शेख एवं महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि यहां सेमिनार इंडियन पैनकेक सिलाट फेडरेशन के डायरेक्टर जनरल व सीईओ मोहम्मद इकबाल, इरफान अजीज भट्ट इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक (आ.पी.एस. एफ.)  के सानिध्य में इस पूरे सेमिनार को अंतरराष्ट्रीय रेफरी प्रेमसिंह थापा ने बहुत ही आसान तरीके से पैनकेक सिलाट की ट्रेंडिंग (फाइट) की सारी जानकारियां आसान शब्दों में बताते हुए फाइट के दौरान प्लाइंट सिस्टम (थ्रोइंग, स्वीप, अटैक, डिफैन्स, पेनल्टी आदि की जानकारी दी।

इस सेमिनार में मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, असम, त्रिपुरा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान ने भी भाग लिया। डीजे मोहम्मद इकबाल ने बताया कि आने वाले समय में ऑनलाइन सेमिनार के माध्यम से इंडियन पैनकेक सिलाट फेडरेशन के रेफ़रियो को सिंगापुर, इंडोनेशिया के अंतरराष्ट्रीय रेफरी के द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण करवाया जाएगा। ऑनलाइन पैनकेक सिलाट रेफरी सेमिनार को स्वप्न मोहंती उड़ीसा में कंटक्ट किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay