देवास में आज नए 4 कोरोना मरीज, कुल 217 हुए

देवास टाइम्स। देवास में आज नए 4 कोरोना मरीज प्राप्त हुए। जो की 1 – इंद्रा नगर, बीराखेड़ी निवासी पुरुष उम्र 19 वर्ष, 2 – मिश्रीलाल नगर निवासी पुरुष उम्र 22 वर्ष, 3 – रेलवे स्टेशन रोड निवासी महिला 21 वर्ष, 4 – डबल चौकी, बरोठा निवासी महिला 19 वर्ष है।

अब देवास में कुल कोरोना मरीज 217 हो गए है। वही अभी तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 172 है। अभी तक 10 लोगो की मौत हो चुकी है। इस प्रकार अब देवास में एक्टिव मरीजों की संख्या 35 है।

Post Author: Vijendra Upadhyay