देवास टाइम्स/ लॉक डाउन खत्म होने के बाद अनलॉक में आम जन जीवन सामान्य हो गया है। देवास का मार्केट/ मॉल भी हफ्ते के पांच दिन खुल रहा है। व्यापार व्यवसाय भी धीरे- धीरे शुरू हो चुके है।

लेकिन कोरोना का सबसे बड़ा हथियार है स्वस्थ रहना और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ना। जिसके लिए व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए योग, प्राणयाम, व्यायाम के साथ- साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी जरूरी है। जिसके लिए खिलाड़ियों को ग्राउंड की जरूरत पड़ती है। देवास प्रशासन द्वारा अभी तक जिम और खिलाड़ियों के लिए ग्राउंड की अनुमति नहीं दी गयी है।

जबकि रोज सुबह- सुबह खिलाडी अपने -अपने स्तर पर कोरोना बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए कही न कही प्रेक्टिस करता दिख ही जाता है। कोई माता टेकरी पर जाता है तो कोई मीना बाजार वाले स्थल पर जाता है। लेकिन जो रिजल्ट खिलाड़ियों को ग्राउंड पर मिल सकते है वह यहां पर संभव नहीं है।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है की अभी तक खिलाड़ियों के लिए प्रशासन द्वारा ग्राउंड की अनुमति क्यों नहीं दी गई?
इस विषय पर हमने खेल विभाग अधिकारी से चर्चा करना चाही पर उनसे हमारा सम्पर्क नहीं हो पाया। बाद में हमने देवास जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अनिल श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया की इस विषय पर हम प्रशासन से कई बार मिल चुके है। हम प्रशासन के कोरोना बचाव की सारी गाइड लाइन का पालन करने के लिए भी तैयार है। लेकिन अभी तक हमे ग्राउंड की अनुमति नहीं मिली है।