01 से 03 जुलाई तक लगेंगे शिविर
———–
देवास, 29 जून 2020/ अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड देवास ने बताया कि राज्य शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगने से दृष्टिगत विभिन्न श्रेणियों के विद्युत उपभोक्ताओं हेतु विशेष राहत प्रदान करने संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं, जिसके पालन में कोरोना महामारी के दृष्टिगत विगत माहों में उपभोक्ताओं को जारी किये गये औसत खपत के विद्युत बिलों के कारण उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु देवास जिलें अंतर्गत देवास शहर में जोनवार एवं वितरण केन्द्रवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि 01 जुलाई 2020 को सिटी झोन, औद्योगिक झोन, क्षिप्रा, खटम्बा, राजोदा, विजयगंजमंडी, सोनकच्छ ग्रामीण, गंधर्वपुरी, पीपलरांवा, टोंककलां, भौरासा, कन्नौद, कांटाफोड़, सतवास, खातेगांव, हरणगांव, नेमावर, पानीगांव, बाईजगवाड़ा, बागली, चापड़ा, उदयनगर, हाटपिपल्या, कमलापुर, करनावद व नेवरी में झोन एवं वितरण केन्द्र कार्यालय में शिविर लगेंगे। 02 जुलाई 2020 को सिविल लाईन, सीनियर झोन, सिरोलिया, डबलचौकी, सिंगावदा, बरोठा, सोनकच्छ शहर, टोंकखुर्द को शिविर लगेंगे। 03 जुलाई 2020 को सिटी झोन, औद्योगिक झोन, क्षिप्रा, खटम्बा, राजोदा, विजयगंजमंडी, गंधर्वपुरी, कन्नौद, कांटाफोड़, सतवास, खातेगांव, हरणगांव, नेमावर, पानीगांव, बाईजगवाड़ा, बागली, चापड़ा, उदयनगर, हाटपिपल्या, कमलापुर, करनावद व नेवरी में शिविर लगेंगे। शिविर का समय सुबह 10.30 बजें से दोपहर 3.30 बजें तक रहेगा। उपभोक्ता अपने बिलों में सुधार के लिए अपने क्षेत्र में आयोजित शिविरों में आवेदन कर नियमानुसार बिल सुधार करवा सकते हैं ।