देेेवास 29 जून 2020/कोविड-19 कोरोना के पाजीटिव मरीजों में से 13 मरीजों का अमलतास अस्पताल तथा जिला अस्पताल देवास में 01 मरीज़ का उपचार चल रहा था, सभी 14 मरीजो की कोरोना मुक्त होने पर अस्पताल से छुटटी कर दी गई। सभी मरीजों ने जाते समय जिला प्रशासन विशेष रूप से कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ शीतला पाटले सहित अमलतास अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डाक्टर तथा र्निसंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसएस डगांवकर ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर 14 मरीजों को अस्पताल से छुटटी दी गई।
डॉ एसएस डगांवकर ने बताया कि कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन मे कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु विशेष रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है। डाॅ एसएस डगांवकर ने बताया कि जिले के 14 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पंहुचे। अमलतास अस्पताल के कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ. अष्विन सोनगरा और उनकी टीम द्वारा निरंतर प्रयासरत रहकर इनका इलाज किया गया। सभी का स्वास्थ्य सामान्य पाये जाने पर आज जिला कोविड-19 प्रभारी अमलतास नोडल अधिकारी डाॅ अतुलकुमार बिडवई द्वारा स्वागत कर डिस्चार्ज किया गया। चिकित्सकों द्वारा मरीजों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और सभी परिचितो को कोविड जेसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी।
डाॅ अतुलकुमार बिडवई द्वारा बताया कि प्रत्येक डिस्चार्ज हो रहे मरीज को अस्पताल की ओर से व्यक्तिगत सुरक्षा किट दी गई तथा उन्हें होम कोरेनटाइन में रहने की सलाह दी गई। अमलतास अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डाॅ. अष्विन सोनगरा, डाॅ. जगत रावत, अधीक्षक बी.के.नामधारी, नर्सिंग सुपरिनटेड मनीष शर्मा सभी सीनियर डॅाक्टर्स, जुनियर डाॅक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का महत्वपूर्ण योगदान है।
इस प्रकार आज दिनांक तक देवास जिले में कुल 186 पाजीटिव मरीज कोरोना मुक्त हुये तथा 10 पाजीटिव मरीजों की अब तक मृत्यु हो चुकी है एवं मात्र 23 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद हैं।