देवास, 30 जून 2020/ जारी मानसून सत्र में दिनांक 30 जून 2020 की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 352.63 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक खातेगांव में 619, सोनकच्छ में 532, हाटपीपल्या में 413, उदयनगर में 368, बागली में 361.50, कन्नौद में 257, देवास में 223, टोंकखुर्द में 236, सतवास में 164 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।
24 घंटे में 13.89 मिमी वर्षा दर्ज की गई
पिछले 24 घंटों में देवास में 13, टोंकखुर्द में 15, सोनकच्छ में 35, हाटपीपल्या में 15, बागली में 27, कन्नौद 14, सतवास में 06 तथा शेष केंद्रों पर शून्य मिमी वर्षा दर्ज की गई
पिछले साल अब तक 74.11 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मानसून सत्र में अभी तक 74.11 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जिसमें देवास में 72, टोंकखुर्द में 24, सोनकच्छ में 121, हाटपीपल्या में 63, बागली में 117, उदय नगर 78, कन्नौद 29, खातेगांव में 98 तथा खातेगांव में 65 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।