15 माह से मप्र में कांग्रेस का जो ग्रहण लगा था उसे शिवराज सरकार ने हटाया

–कांग्रेस द्वारा काला दिवस मनाने के मामले में विधायक प्रतिनिधि रवि जैन ने किया पलटवार, प्रदर्शन को बताया कांग्रेस की बौखलाहट

विधायक प्रतिनिधि रवि जैन ने कांग्रेस पर किया पलटवार

देवास.
शहर कांग्रेस द्वारा मंगलवार को किए गए प्रदर्शन पर विधायक प्रतिनिधि रवि जैन ने कांग्रेस को घेरा है। काला दिवस मनाने के मामले में जैन ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेसियों के पास कोई काम ही नहीं बचा इसलिए जनता को बरगला रहे हैं। मप्र में 15 माह से कांग्रेस का जो ग्रहण लगा था उसे शिवराज सरकार ने हटाया है। इसी से बौखलाकर कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं।
विधायक प्रतिनिधि जैन ने कहा कि काला दिवस मनाना तो कांग्रेस का बहाना है। सच्चाई यह है कि कांग्रेसियों का ये पुराना काम है। इनके पास कोई काम बचा नहीं है। तबादले उद्योग खोल रखे थे जो बंद हो गए। ऐसे में अब लोगों को बरगला रहे हैं। शिवराज सरकार ने पथ व्यवसायियों को लोन दिया है। बिजली बिलों में आम लोगों को राहत दी है। कई जनहितैषी कार्य शिवराज सरकार ने किए हैं। २४ सीटों पर उपचुनाव के परिणाम से स्पष्ट हो जाएगा कि जनता ने बहुमत किसे दिया था। इनको तो आगे के चुनाव की तैयारी करना चाहिए।
शायराना अंदाज़ में कहा कि–आये, किसमे कितना है दम, देखेगे हम।

Post Author: Vijendra Upadhyay