देवास जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक मे लाईट फाल्ड से बंद हुए, रेफ्रिजरेटर पुनः चालू

देवास 23 अक्‍टूबर 2020/ सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अतुलकुमार बिडवई ने बताया कि ट्रासफार्मर में फाल्ट होने से ग्राउंड फ्लोर का वॉल्टेज बढने से जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के रेफ्रिजरेटर बंद हो गये थे आज बंद हुए रेफ्रिजरेटर को पुनः चालू कर दिया गया है। ब्लड स्टोरेज अभी नहीं होने से मरीजों के अटेंडर से व्यवस्था करवा रहे है, ब्लड स्टोरेज प्रारभ कर दिया है। ब्‍लड डोनेट करने के इच्छुक व्यक्तियों से भी आग्रह कि वह जिला चिकित्सालय में आकर रक्त दान करें, जिससे ब्लड की आवश्यकता वाले मरीजों के उपचार में आपका अतुल्य सहयोग होगा।                                          

Post Author: Vijendra Upadhyay