पुलिस ग्राउंड राधागंज में कल होगा विशाल रावण दहन

-रामायण पर आधारित प्रस्तुति का होगा आयोजन

देवास। दशहरे के अवसर पर बुराई के प्रतीक रावण दहन का कार्यक्रम सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति द्वारा 69 वें वर्ष भी 26 अक्टूबर को शाम 7 बजे पुलिस ग्राउंड में होगा। समिति अध्यक्ष ठा. सुरेन्द्रसिंह गौड़ ने बताया कि रंगारंग प्रस्तुति के साथ आकर्षक बहुरंगी आतिशबाजी का आयोजन मांगीलाल छगनीराम एण्ड कंपनी के विशेष सहयोग से होगा। रावण दहन कार्यक्रम के दौरान रामायण पर आधारित राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की शानदार प्रस्तुति बसंत वर्मा एवं टीम के द्वारा दी जाएगी। गायक देवेन्द्र पंडित, साक्षी शर्मा एवं आशीष विश्वकर्मा द्वारा सुमुधर भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गायत्रीराजे पवार, महाराज विक्रमसिंह पवार, करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चौहान एवं सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी रहेंगे। समिति ने शहर की जनता से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। समिति अध्यक्ष शहर की जनता से कार्यक्रम को सफल बनाते हुए मास्क पहनकर आने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay