“अमलतास बन गया है अब नॉन कोविड अस्पताल”

  • विगत 6 माह से कोरोना मरीजो का चल रहा था उपचार
  • अमलतास में अब अन्य बीमारियों का उपचार सम्भव

देवास। कोरोना महामारी के दौरान गत 6 माह से अमलतास अस्पताल कोविड 19 का सेंटर बना हुआ था। इन 6 माह में अमलतास ने देवास जिले के अलावा आगर, शाजापुर एवं उज्जैन के कोरोना संक्रमित एवं संदिग्ध मरीजो का उपचार सफलता पूर्वक किया। अमलतास अस्पताल के पीआरओ संतोष वर्मा ने बताया कि अमलतास अस्पताल में कोरोना मरीजो की रिकवरी रेट 91% रही। जो कि देवास के लिये एक मिसाल है। अमलतास प्रबंधन देवास, उज्जैन, शाजापुर, आगर जिला प्रशासन एवं नागरिको का आभारी हैं ।

अमलतास में अब अन्य बीमारियों का उपचार सम्भव-


अमलतास में अब पहले की तरह सभी सामान्य बीमारियों के साथ – साथ अति गंभीर बीमारियों का इलाज एवं जटिल आपरेशन हो सकेंगे। जिसमे सामान्य मरीज अपना उपचार करवा सकेंगे। साथ ही यहां कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा रैफर किये गए मरीजो, गरीबी रेखा के आयुष्मान कार्ड धारकों एवं शासकीय सेवको का उपचार नि:शुल्क किया जाएगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay