31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

देवास 29 अक्टूबर 2020/ कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने आदेश दिये है सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिले में 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी।

कलेक्‍टर शुक्‍ला ने कार्यक्रम में आयोजन एवं सफल संचालन के लिए अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी देवास को नोडल अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं उपायुक्‍त नगर निगम देवास को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों द्वारा 31 अक्टूबर की शाम को मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम वेबकास्ट किये जाएंगे, ताकि सभी आमजन इस कार्यक्रम को देख सकें। कार्यक्रम में कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी इत्यादि आमंत्रित किये जायेंगे। कार्यक्रम आयोजित करते समय कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।    

Post Author: Vijendra Upadhyay