कलेक्टर शुक्ला ने की मतदाताओं से हाटपीपल्या उप निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान की अपील

मतदान केन्द्रों पर सेनेटाईजर, पानी, थर्मल स्क्रीनिंग की उपलब्धता

देवास, 31 अक्‍टूबर 2020/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने सभी मतदाताओं से 03 नवम्‍बर को मतदान केन्द्र पहुचंकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। उन्‍होनें कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुगम, आवश्यक एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। अत: आप सभी मतदान करने जरूर जाये।

     कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्‍ला ने बताया कि हाटपीपल्‍या विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिये सभी मतदान केन्द्रों पर सेनेटाईजर, पानी की व्यवस्था, थर्मल स्क्रीनिंग की उपलब्धता रहेगी। मतदान केन्‍द्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं को हाथों में पहनने के दस्ताने, सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए पर्याप्त‍दूरी पर खड़े रहने के लिए स्थान की उपलब्धता रहेगी। मतदान के लिए पुरूष, महिला, गर्भवती महिला, दिव्यांग मतदाता के लिए पृथक-पृथक लाईन रहेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay