रंगारंग कार्यक्रमो की हुई प्रस्तुतिया …

रंगारंग कार्यक्रमो की हुई प्रस्तुतिया …
*** साईंनाथ मेमोरियल हायर सेकंडरी स्कूल में #स्वतंत्रता #दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर जस्मत सिंह यादव थे, अध्यक्षता कृष्णाजी राव पवार महाविद्यालय जनभागीरदारी समिति के अध्यक्ष, अधिवक्ता मनीष पारिख ने की, विशेष अतिथि के रुप मे अधिवक्ता लोकेन्द्र शुक्ला उपस्थित थे,, कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमो की प्रस्तुती ,,स्केटिंग एवँ कराटे कौशल की भी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुति दी गयी ,,लघु नाटिका मोबाईल के विद्यार्थियों पर दुष्परिणाम विषय पर आकर्षक, ज्ञानवर्धक नाटिका का मंचन किया गया ,,प्रस्तुत कार्यक्रमो की अतिथियों ,सम्मानीय अभिभावकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की ,,कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवँ अतिथि परिचय संस्था संचालक शकील क़ादरी ने दिया ,प्राचार्य मिश्कात शकील ने विद्यार्थीयो को राष्ट्र चिंतन, देशभक्ति, देशसेवा पर प्रभावी एवँ प्रेणादायी स्पीच दी ,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवँ पालकगण उपस्थित थे कार्यक्रम का प्रभावी संचालन इमरान क़ादरी ने किया ,
??????????

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply