- शहरवासियों ने छतों से हनुमान आराधना के साथ की मां चामुण्डा व तुलजा भवानी की महाआरती
- कोरोना महामारी से मुक्ति को लेकर हुआ अभिनव आयोजन
देवास। श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव शहरवासियों द्वारा अलग अंदाज में मनाया गया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार शाम माता के जयकारे गूंज उठे। इसके लिए एफबी सोशल मीडिया संघ के माध्यम से पिछले दो दिनों से अपील की जा रही थी। शहर सहित देश-प्रदेश में कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना तथा शहर में एक सकारात्मक माहौल निर्मित करने के उद्देश्य से बुधवार शाम सवा 6 बजे शहरवासियों द्वारा अपने-अपने घरों की छतों से शहर की देवी मां चामुण्डा व तुलजा भवानी तथा हनुमानजी की महाआरती की गई। टेकरी पर संध्या आरती के समय शाम सवा 6 बजे शहरवासियों ने हाथों में दीपक की थाल सजा, घंटी-मंजीरे, शंख आदि से दोनों देवियों व हनुमानजी की कपूर आरती कर आराधना की। इसके साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया पर ही फोटो और वीडियो भी पोस्ट की, जिससे कोरोना को लेकर चल रहे नकारात्मक माहौल में एक सकारात्मकता देखने को मिली। खास बात यह रही कि बहुत लोगों ने संदेश देते हुए मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही उक्त आयोजन किया।
