देवास जिले मे 28 अगस्त 2021,शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण, के 121 सत्र आयोजित होंगे

शहरी क्षेत्र देवास मे कोविड-19 टीकाकरण, के 15 सत्र आयोजित होंगे

 ……………………   

गर्भवती महिलाओं का कोविड-19 टीकाकरण, जिला चिकित्सालय देवास मे सोमवार से शानिवार तक प्रतिदिन आयोजित किया जा रहासभी 121 कोविड-19 टीकाकरण सत्रों पर, आनसाईड बुकिंग के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा

………………       

देवास जिले में कोविड-19 टीकाकरण सत्र कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला जी के निर्देशन में  आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि देवास जिले मे 28 अगस्त 2021,को कोविड-19 टीकाकरण, के 121 सत्र आयोजित होंगे। शहरी क्षेत्र देवास में 15 सत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र मे 106 टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे।     

देवास जिले मे 28 अगस्त 2021,शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल का नाम मल्हार स्मृति मंदिर देवास,आईटीआई कॉलेज, विकास नगर चोरहा, देवास गीता भवन देवास , गीता भवन देवास ,भंडारी अस्पताल देवास ,यूपीएचसी बावड़िया ,यूपीएचसी इटावा , संजीवनी क्लिनिक मेंडकी  संजीवनी क्लिनिक बालगढ़ ,वशिष्ट गुरुकुल आवास नगर देवास, बीएनपी देवास हाजी अकबर अली मोमेंटोला, भेरूगढ़, आलोट पायगा स्कूल देवास, मिडिल स्कूल नंबर 02 खारी बावड़ी, देवास , शासकीय उत्कृष्ट एचएस स्कूल सोनकच्छ, मदरसा सोनकच्छ,पीएचसी भौरांसा,गर्ल्स हॉस्टल पीपलरंावा, गांव तुंगनी- एसएचसी कुमारिया बनवीर गांव निपनिया हुरहुर- एसएचसी लकुमदी गांव लकुमाडी- एसएचसी लकुमदी गांव ढांडेडा एसएचसी- लकुमाड़ी गांव पांडा जागीर एसएचसी पोले जागीर गांव बिसाखेड़ी एसएचसी बिसाखेड़ी गांव पिपलिया बक्सू (राजेंद्र एसएचसी जलेरिया) गांव जले ग्राम अरनिया जागीर ,एसएचसी अरनिया जागीर, सीएचसी टोंकखुर्द  सीएचसी टोंकखुर्द, पीएचसी चोबरा पीएचसी , एसएचसी चिड़ावाड़ ,एसएचसी अलारी , एसएचसी सांवरसी एसएचसी आगरोद, एसएचसी भूटियाबुजुर्ग, एसएचसी पडालिया, एसएचसी रततलाई ,अगरखुराद एसएचसी किशनगढ़ ,एसएचसी मंगरादेव, बोरापाडव एसएचसी, पलासी, पुंजापुरा पीएचसी ,बोरखलिया एसएचसी पलासी, सोबलियापुरा मान, एसएचसी पुंजापुरा ,एसएचसी रतातलय एसएचसी, पिपलियालोहद, एसएचसी बिसाली डागरखेड़ा एसएचसी बोरी ,बावलिया एसएचसी लिंबोडा, सादीपुरा एसएचसी डेरियासाहू ,नेवरी एसएचसी बडियामांडू, एसएचसी गुसाद (भावर्दा), एसएचसी टप्पा चारबर्दी एसएचसी सेवनियाखुर्द, कुपगाव एसएचसी एसएचसी सेवनियाखुर्दा, बरदारा (भावांत बरदारा बरदा) एसएचसी भानघर धारूखेड़ी (एसएचसी बरोठा) भातखेड़ी (एसएचसी बडीचुरलाई), एसएचसी सिरोलिया , एसएचसी सिरोलिया , अमरपुरा (एसएचसी खटाम्बा) ,सियापुरा (एसएचसी सिया) निपनिया (एसएचसी पटलावाड़ा)) दुर्गापुरा (एसएचसी छोटामलसापुरा) एसएचसी नेवरी  विजयगंजमंडी,विजयगंजमंडी , दखनाखेड़ी (एसएचसी पटाडा) अलीपुर (एसएचसी लोहारपिपलिया) भीमाखेड़ी (एसएचसी बांगरदा) एसएचसी बांगरदा , एसएचसी बांगरदा , सरकारी  एक्सीलेंस होस्टल खातेगांव ,अम्बेडकर भवन खातेगांव , पीएचसी ज्ञान , एसएचसी कांजीपुरा , राजौर (एसएचसी चिचली) , दुडवास (एसएचसी गोलपुरा) ,मेलपिपल्या (एसएचसी कांजीपुरा) , मिर्जापुर (एसएचसी कांजीपुरा) ,पीएचसी संदलपुर , दीदाली (एसएचसी चंदवाना) ,ओलम्बा (एसएचसी सोमगांव) , झिरन्या (एसएचसी सोमगांव) , एसएचसी खिरनीखेड़ा , एसएचसी बरदा , कांकरिया (एसएचसी जियागांव) , सुकरा (एसएचसी चंदवाना) , खुदगांव (एसएचसी अगरदा),अमेली (एसएचसी गणोरा) , एसएचसी तिवड़िया , देवला (एसएचसी बछखल) , पीएचसी नेमावर , बीजापुर (एसएचसी एकलेरा) – एसएचसी सवासदा , पीएचसी हरंगाँव , पीएचसी अमला , एसएचसी ओमकारा , एसएचसी पलासी, एसएचसी मछवा , कुमनगांव (एसएचसी विक्रमपुर) , एसएचसी निवार्दी, सरकार। गर्ल्स प्राइमरी स्कूल कन्नौद,सीएच कन्नौद , सीएचसी सतवास -सरस्वती शिशु मंदिर , ग्राम-अटवास सीएचसी सतवास, पीएचसी खाताफोड (सरकारी मध्य विद्यालय) , पीएचसी लोहरदा – सरस्वती शिशु मंदिर , ग्राम नंदन एसएचसी कोलारी ,मे आयोजित होंगे। कोविशील्ड के प्रथम डोज के 84 दिन केेे पश्चात दूसरा डोज अवश्य लगवाएं एवं को-वैक्सीन के प्रथम डोज के 28 दिन पश्चात दुसरा डोज अवश्य लगवाये । कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है।  पात्र व्यक्ति को पुर्ण सुरक्षा के लिये दोनो डोज लगाना आवश्यक है। टीकाकरण सत्र में अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।

Post Author: Vijendra Upadhyay