हिन्दू बहन-बेटियों के साथ बढ़ रही दुष्कर्म और लव जिहाद की घटनाएं, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए सुनवाई

-विरोध : विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी ने कलेक्टोरेट में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

देवास। विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी ने कलेक्टोरेट में मंगलवार को एक ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री ने नाम दिए ज्ञापन में मांग की गई कि बहुसंख्यक हिंदू समाज की बहन बेटियों के साथ वर्ग विशेष संप्रदाय के अपराधियों द्वारा  बलात्कार, हत्या, लव जिहाद एवं अवैध धर्मांतरण की लगातार बढ़ रही घटनाओं पर दंडात्मक कार्रवाई कर मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए।मालवा प्रांत विहिप जिला उपाध्यक्ष कृष्णा शेखावत के नेतृत्व में दिए ज्ञापन का वाचन दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका संजना सिंह राजपूत ने किया।

ज्ञापन में बताया कि एक वर्ग विशेष संप्रदाय के अपराधियों द्वारा हिंदू बहन बेटियों के विरुद्ध की जाने वाली अपराधिक घटनाओं ने शर्मसार कर दिया है। शाजापुर के ग्राम नरोला से 25 अगस्त 2021 को 17 वर्षीय बालिका गांव के तालाब किनारे मृत अवस्था में पाई गई,जिसका 3 दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया था। मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा अपहरण गैंगरेप और हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। आगर मालवा के सुसनेर में भी वर्ग विशेष संप्रदाय के युवक ने अपना नाम बदलकर और अपनी वास्तविक पहचान छुपाकर हिंदू युवती को ना केवल लव-जिहाद का शिकार बनाया, अपितु उसे अपना धर्म परिवर्तन करने के लिए भी शारीरिक और मानसिक रूप से उसका शोषण किया गया। इमरान नाम के इस अपराधी व उसके पूरे परिवार ने पीड़िता के साथ अमानवीय ढंग से मारपीट की। जिसके विरुद्ध पीड़िता ने सुसनेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। बड़नगर निवासी समीर खान ने अपना नाम विकास राजपूत बताकर हिंदू युवती के साथ दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना घटित की।

उज्जैन में भी वीडी मार्केट में काम करने वाले हिंदू युवती से विशेष संप्रदाय के युवक रिशाद खान ने ऋषभ नाम बताकर दोस्ती की। कुछ  दिनों के बाद ही होटल सत्यम उज्जैन में उसके साथ बलपूर्वक दुष्कर्म किया गया। इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में राजरानी कॉलोनी में रहने वाली 17 वर्षीय युवती के परिवार से मित्रता रखने वाले विशेष संप्रदाय के मोहम्मद मुदत्तसर अली उर्फ शोएब पिता अनवर अली ने उज्जैन घुमाने का झांसा देकर 16 जून 2021 को माल गोदा स्टेशन के पास एक होटल में ले जाकर हिंदू युवती के साथ जबरदस्ती कर दुष्कर्म किया। घटना के विषय में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

इंदौर में ही चूड़ी बेचने वाले एक विशेष संप्रदाय के व्यक्ति ने हिंदू युवती के साथ छेड़छाड़ की थी।  बड़वानी जिले में जुलवानिया निवासी आदिवासी हिंदू बहन के साथ तौफीक खान नामक  व्यक्ति ने बलात्कार किया। स्वयं को हिंदू बताकर एक वर्ग विशेष संप्रदाय के युवकों द्वारा हिन्दू बहन बेटियों के साथ एक के बाद एक किये जा रहे घिनोने कृत्य  संपूर्ण मानवता को शर्मसार कर रहे हैं।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोहर पमनानी, विहिप जिला उपाध्यक्ष कृष्णा शेखावत दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका संजनासिंह राजपूत, मिथिलेश सोनी, निवेदीसिंह राजपूत, नैना सांगते, योग्या उपाध्याय, कोमल सोनी, निकिता कुमावत, पलक परदेसी, ऋषिका राव, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र जोशी, नारायण भैया, जिला मंत्री संदीप चौबे सहित हिन्दू संगठनों ने घटनाओं को संज्ञान में लेकर मामला फास्ट ट्रैक  कोर्ट में चलाकर आरोपियों को कठोर से कठोर कार्रवाई की जाय। जिससे की पीड़ित परिवारों को शीघ्र न्याय मिल सके। घटनाओं को लेकर समस्त हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त होकर असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। यदि समय रहते इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हिंदू समाज को अपनी सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की रहेगी। यह जानकारी विश्वहिंदू परिषद के जिला मंत्री संदीप चौबे द्वारा दी गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay