खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष लिटौरिया द्वारा खादी उत्पादन केंद्र व विक्रय केंद्र का निरीक्षण

देवास। मप्र शासन के खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया द्वारा 21 फरवरी को देवास अल्प प्रवास पर खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के बालगढ़ स्थित उत्पादन केंद्र एवं तहसील चौराहा स्थित विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, जिला महामंत्री राजेश यादव,पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपक बैरागी सहित अनेक कार्यकर्ता साथ रहे।

निरीक्षण के दौरान लिटौरिया ने चरखे द्वारा खादी वस्त्र की कताई ओर बुनाई को देखा। देवास के विभागीय प्रबंधक दिनेश श्रीवास द्वारा विभागीय योजनाओं और प्रशिक्षण सम्बधी जानकारी दी गई। लिटौरिया  के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष बनने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के  कार्यकर्ताओ द्वारा तहसील चौराहे पर माताजी की चुनरी, श्रीफल व पुष्पहार द्वारा जोरशोर से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर लिटौरिया ने बताया कि खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से देवास को सीधे जोड़ा जाएगा, इसके माध्यम से देवास के युवाओं व मातृशक्ति के लिए रोजगार हेतु प्रबंधन किये जाने वाले कार्यक्रमो को बल दिया जाएगा। बेरोजगारों को रोजगार से जोडऩे के लिए वर्तमान में प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत युवाओं को रोजगार हेतु 25 लाख तक कि ऋण सहायता दी जा रही है जिसमें 25 से 35 प्रतिशत  अनुदान खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा दिया जाता है। आत्मनिर्भरता की और अग्रसर हमारे देश भारत में खादी ग्रामोद्योग विभाग का भी महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी,मनोज गर्ग,आदित्य दुबे,भोजराज चौहान,सोहन सिंह ठाकुर, प्रतीक सोलंकी ,नितिन शेलके, बंटी मंगरोलिया,गोलू चौहान,राजू पहाडिय़ा, प्रभात कल्याणे, संजय पटेल, हेमंत अकोदिया, रोहित राय चौहान, जितेंद्र जाधव,दुर्गेश चिल्लोरिया, राजा अकोदिया, मुकुल अकोदिया, शुभम जाधव, राहुल गोस्वामी, शुभम पांचाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay