स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में अखिल विश्व गायत्री परिवार का पावन गृह गृह गायत्री महायज्ञ अभियान

  • ग्राम पटाडी के 56 घरों में हुआ पावन गृह गृह गायत्री महायज्ञ
  • बड़ी श्रद्धा से गायत्री महायज्ञ में लोगों ने बुराईयां छोड़ी और अच्छाईयां ग्रहण की

देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में देशभर में बड़ी श्रद्धा से पावन गृह गृह गायत्री महायज्ञ हो रहें हैं इसी कड़ी में देवास से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम पटाड़ी के 56 घरों में बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह से पावन गृह गृह गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुए जिसमें ग्रामीणजनों ने अपने जीवन की बुराईयां छोड़ी और एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प लिया। गायत्री शक्तिपीठ के  मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि देवास, इंदौर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी देकर इस अभियान को सफल बनाया वही बड़ी श्रद्धा से ग्रामीण जनों ने भी अपने घरों में गायत्री महायज्ञ के दौरान अपने जीवन की बुराईयां छोड़ी एवं अच्छाई ग्रहण की। गायत्री परिवार की सरिता पाटीदार एवं नीति श्रीवास्तव के नेतृत्व में देवास की टीम ग्राम पटाडी में गृह गृह गायत्री महायज्ञ अभियान के लिए पहुंची एवं गृह गृह गायत्री महायज्ञ सम्पन्न कराये।

इस अवसर पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन रमेश नागर एवं संतोष शर्मा ने कहा कि वायुमंडल को प्रदूषण मुक्त (सैनिटाइज) करने में गायत्री महायज्ञ सहायक होता है। यज्ञ में प्रदान की गई औषधिय हवन सामग्री की आहुतियां से व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मदद मिलती है।  गृह गृह गायत्री महायज्ञ अभियान के दौरान कई घरो में बहनों ने पुंसवन संस्कार भी कराये और अपनी संतान को संस्कारी बनाने हेतू गायत्री परिवार के अभियान से जुडऩे का मन बनाया । इस अभियान में अनेकों यजमानो ने दक्षिणा के रूप में अपने जीवन की बुराइयों को यज्ञ में होम किया एवं गायत्री साधना को जीवन में अमल करने का संकल्प लिया। गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर के ट्रस्टी महेश आचार्य एवं युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले ने आसपास के क्षेत्रों के परिजनों से भी अपील की है कि शांतिकुंज स्वर्ण जयंती के अंतर्गत हमें गायत्री महायज्ञ विधा को नए नए गांवों एवं नये नये परिजनों तक पहुंचाना ही हमारा मुख्य कार्य हैं एवं गायत्री परिवार की विचारधारा से जोड़कर उन्हें समाज और राष्ट्र के लिए तैयार करना होगा।

ग्राम पटाड़ी में गृह गृह गायत्री महायज्ञ अभियान में इंदौर, देवास सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी आए परिजनों की भागीदारी रही जिसमें जे.पी. यादव, रणछोड़ पटेल, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, देवीशंकर तिवारी, कांति चौहान, लता खंडेलवाल, विकास चौहान, भेरूलाल पटेल, भरत चौधरी, दिनेश चौधरी, गीता जोशी, संतोष पटेल, हरिराम जिराती, मोहन चाचा,  कांतिलाल मंडलोई, श्रद्धा निहाले सहित गायत्री शक्तिपीठ देवास एवं प्रज्ञापीठ विजय नगर के परिजन शामिल रहे। पावन गृह गृह गायत्री महायज्ञ अभियान को सफल बनाने में यज्ञ समिति के मुख्य कार्यकर्ता महेश पटेल एवं कमल वर्मा ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी परिजनों का आभार व्यक्त किया एवं इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की।

Post Author: Vijendra Upadhyay