शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग की टीम पहुंची स्वदेशी स्वीट्स पर

  • खुले आम बिक रही थी 200 रुपये किलो कीमत की बंगाली मिठाई

देवास। नयापुरा स्थित स्वदेशी स्वीट्स पर दुकान संचालक सस्ते दामों में मावे और बंगाली की मिठाई खुले आम विक्रय कर रहा था। जिसकी शिकायत जैसे ही खाद्य विभाग को मिली, खाद्य विभाग टीम को लेकर मौके पर पहुंच गई। जहां उन्होनें बंगाली मिठाई, मावे सहित दो अन्य मिठाईयों के सेंपल लिए जिन्हे जांच के लिए भोपाल लैब भेजा है।

मिठाई की दुकान पर खाद्य विभाग को पैकिंग किया हुआ करीब 20 किलो मावा भी मिला है। जो पावडर से बना हुआ था पूछताछ में मिठाई संचालक द्वारा इसे इंदौर से मंगवाने की बाते कही है। बताया गया है कि दूसरे मावे की तुलना में यह सस्ता है। इसी मावे का उपयोग दुकान संचालक मिठाई बनाने के लिए करता था। इसके साथ ही मिठाई दुकान के अंदर भारी मात्रा में केरोसीन भी मिला था।

Post Author: Vijendra Upadhyay