केंद्रीय मंत्री का स्वागत साफा बांधकर व तलवार भेंट कर किया

देवास। केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर भोपाल से इंदौर जाते समय करीब डेढ़ घंटे तक बीआर रिसोर्ट पर रुके, जहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत के नेतृत्व में उनका साफा बांधकर व तलवार भेंटकर स्वागत किया गया। इससे पहले तोमर की अगवानी देवास जिले की सीमा दौलतपुर सरहदी पर की गई, यहां से श्री तोमर को करीब 100 से अधिक वाहनों के काफिले के साथ बीआर रिसोर्ट लाया गया, यहां पर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, दशरथ धाकड़, महेंद्र यादव, तेजसिंह बघेल, महेंद्र अग्रवाल, प्रेमसिंह राजपूत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता की उपस्थिति में नरेंद्रसिंह राजपूत, अर्जुनसिंह राजपूत, जयंत राजपूत व रजतसिंह राजपूत द्वारा श्री तोमर को साफा बांधकर, तलवार भेंट की गई। साथ ही अन्य उपस्थित लोगों द्वारा भी तोमर का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर श्री तोमर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया और कहा कि सरकार हमेशा किसानों के हित में ही काम करेगी। करीब डेढ़ घंटे तक रुकने के बाद तोमर इंदौर के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर देवीसिंह गोहिल, भगवानसिंह खोकरिया, धर्मेंद्रसिंह बालोदा, राजेंद्रसिंह पंवार, आकाश सिंह चौहान, अरुण पाटीदार, महेश चौहान, अखिलेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay