- गोली चलने के बाद एक्टिवा सवार इनोवा में जा टकराए
देवास। शुक्रवार रात करीब 8 बजे एबी रोड पर स्थित मैनाश्री कॉम्प्लेक्स के सामने यातायात का दबाव बना हुआ था और आसपास की दुकानों पर भी चहल-पहल थी, इसी दौरान एक्टिवा पर सवार तीन युवकों पर पीछे से आए बाइक सवारों ने गोली चलाई और फरार हो गए। गोली चलने से घबराए एक्टिवा चालक ने सामने खड़ी एडव्होकेट मनोज श्रीवास्तव की इनोवा में टक्कर मार दी और गाड़ी गिरते ही तीनों युवक मैनाश्री कॉम्प्लेक्स की ओर भागे। गोली चलने व गाड़ी में हुई टक्कर की आवाज से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि गोली चलने से न तो कोई हताहत हुआ है और ना ही पुलिस इस बात की पुष्टि कर रही है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शी व फरियादी गोली चलने की बात कह रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे नगर निगम के कर्मचारी सोनू सिहोते अपने भतीजे तुषार व रितिक सिहोते के साथ एक्टिवा पर सवार होकर जा रहे थे, तभी मैनाश्री कॉम्प्लेक्स के सामने पीछे से बाइक पर सवार युवकों ने उन्हें ललकारते हुए गोली चला दी। गोली चलते ही ये तीनों युवक घबराए और इन्होंने सामने खड़ी इनोवा में अपनी एक्टिवा ठोक दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी विवेक सिंह चौहान, टीआई उमराव सिंह मय दलबल के मौके पर पहुंच गए।
इस दौरान पूछताछ में सोनू सिहोते व तुषार ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते पीयुष विलेन, यश गोगा व उनके साथियों ने उन पर गोली चलाई है। हालांकि पास की दुकान से लिए गए सीसीटीवी फूटेज में गोली चलते कोई दिखाई नहीं दिया और ना ही मौके से चला कारतूस जब्त हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
मैनाश्री कॉम्प्लेक्स के सामने हुए घटनाक्रम के सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी है। फिलहाल फरियादियों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। हालांकि मौके से गोली चलाने के कोई तथ्य सामने नहीं आए है। जिन लोगों के नाम बताए जा रहे है, उनकी तलाश की जा रही है। इन दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है। इससे पहले रितिक सिहोते ने गोली चलाई थी। रितिक के खिलाफ करीब 8 मामले दर्ज है। वहीं पीयुष विलेन पर 12 और यश उर्फ गोगा पर 3 प्रकरण चल रहे है। – उमरावसिंहटीआई, कोतवाली