देवास। ब्रह्मलीन संत देवप्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी) के ज्येष्ट पुत्र अनिल शास्त्री के सानिध्य में तीन दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन शिप्रा में किया जा रहा है। आयोजक रघुवीर सिंह भदौरिया और विश्वास उपाध्याय ने बताया कि 27 मार्च से 1 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन के तहत 1001 कन्याओ के साथ शिप्रा नदी तट से कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई एबी रोड स्थित कार्यकम स्थल भदौरिया कालोनी में संपन्न होगी। पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ महारुद्राभिषेक एवम महारुद्र यज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए अभिषेक सामग्री निशुल्क रहेगी। शिवलिंग निर्माण प्रात 8 बजे से, रुद्राभिषेक दोपहर 12 बजे से, प्रसादी 1 बजे से वितरित की जाएगी।कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां शुरू कर दी गई है।आयोजको ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील श्रद्धालुओं से की है।
