देवास। देवास की सोनकच्छ तहसील में हुए प्रतीक राजपूत उर्फ चिंटू दरबार हत्याकांड में करीब एक माह तक चली जांच के बाद सोनकच्छ के एक भाजपा नेता दशरथ यादव के शामिल होने के साक्ष्य सामने आने के बाद धारा 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था, जिसके बाद आज भाजपा नेता को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
27 दिसंबर की रात को प्रतीक राजपूत उर्फ चिंटू दरबार पर करीब एक दर्जन लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। जिसे इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। उधर सोनकच्छ पुलिस ने इस मामले में दर्जन भर आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मुख्य आरोपियों के अवैध निर्माण भी ध्वस्त कर दिये थे।
एसडीओपी ज्योति उमठ द्वारा बताया गया कि जांच के दौरान भाजपा नेता के शामिल होने के साक्ष्य सामने आने पर गत 18 फरवरी को धारा 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज करा गया था व आज सुबह पुलिस द्वारा भाजपा नेता दशरथ यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।