नजूल एवं पेकी प्लाट समस्या हेतु मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान शुरू

देवास। विगत 3 दिनों से देवास शहर में नजूल एवं पेकी प्लाट की समस्या से मुक्ति के लिए पंडित रितेश त्रिपाठी मित्र मंडल द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। शहर के गणमान्य नागरिक एवं दुकानदार रहवासियों ने इस विकराल समस्या के समर्थन में आशीर्वाद एवं सहयोग दिया। मुख्यमंत्री पिछले दो नगर पालिका निगम चुनाव में घोषणा कर कर गए थे कि आचार संहिता हटते ही 24 घंटे में देवास शहर के नागरिकों को इस समस्या से राहत दूंगा, परंतु बार बार निवेदन करने के बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। हमारी मांग मंजूर नहीं होने तक लगातार विभिन्न चरणों में हस्ताक्षर अभियान एवं अन्य तरीके से आंदोलन किया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सचिव नईम एहमद, मध्य प्रदेश पिछड़ा व कांग्रेस सचिव विजय चौहान मोनू, अतुल सिंह,राजेश कुमावत, श्याम गोस्वामी आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay