आयुक्त ने की स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियो की समीक्षा

-सीएनडी वेस्ट जो सड़क पर डाला हुआ पाया जाता है उसे हरी नेट से कवर करने के निर्देश

देवास। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारी को लेकर नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की जाकर समीक्षा की। जिसके अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर में किए जा रहे सफाई अभियान,रंग रोगन,स्लोगन, ग्रीनरी,वेस्ट मटेरियल एवं गीला कचरा, सूखा कचरा पृथक पृथक होम कंपोस्टिंग हेतु अधिकारियों के साथ डोर टू डोर वाहन की भी चर्चा की जाकर कालोनियों में वाहनों की मॉनिटरिंग किए जाने के साथ ही शहर में चल रहे हैं सफाई अभियान की मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग की टीम को शहर में चल रहे हैं भवन निर्माण कार्यों व अन्य कार्य तथा निर्माण कार्यों में सीएनडी वेस्ट जो सड़क पर डाला हुआ पाया जाता है उसे तथा चल रहे हैं निर्माण कार्यों को हरी नेट से कवर करवाने के निर्देशो के साथ ही हाल मैं निर्मित कचरा पड़ाव स्थलो को तत्काल साफ सफाई करवाये जाने के निर्देश दिए गए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 मे देवास शहर को प्रथम स्थान दिलाये जाने के लिए देवास शहर वासियों का सहयोग अपेक्षित है। सभी शहरवासियो व आम नागरिको के सहयोग से देवास को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में कामयाब रहेंगे। शहर के सभी रहवासीगण व आम नागरीक गीला कचरा सूखा कचरा एवं हानिकारक कचरे को अलग—अलग रखकर कचरा गाड़ी में डालें। राहगीरों हेतु मुख्य चौराहों पर अलग-अलग कचरा संग्रहण के लिए लीटर बिन लगाए गए हैं। लगाये गये लीटरबीन का उपयोग अनिवार्य रूप से करें तथा किये गये रंग रोगन एवं डिवाईडरो पर पान,गुटखा नही थुकें।
बैठक मे आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दोनो टाइम सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत दिन एवं रात्रीकालीन सफाई के साथ ही व्यवसायिक क्षेत्रो मे रात्रीकालीन सफाई पर फोकस किये जाने हेतु कहा। आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित सभी गार्डनों में थ्री आर वेस्ट मटेरियल से निर्मित वस्तुओं को रखें जाने एवं उनकी उचित देख रेख के निर्देश दिए जाने के साथ शहर मे नए लीटर बिन स्थापित करने व लीटर बीन की नियमित साफ सफाई पर आयुक्त द्वारा फोकस किए जाने के निर्देशो के साथ नागरिकों को इस ओर प्रेरित किए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए। शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए बिना परमिशन लगे होर्डिंग,बोर्डो व फ्लेक्सों को हटाए जाने के भी निर्देश निगम की टीम को दिये।आयुक्त ने सभी झोनल प्रभारियों, उपयंत्रियो एवं संबंधित अधिकारियों को इस विशेष अभियान पर पूरी तरह फोकस करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक मे निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, अधीक्षण यंत्री अरूण मेहता, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान, उपयंत्री विजय जाधव,जितेन्द्र सिसोदिया,श्याम सुन्दर रघुवंशी, चंदन सोनी, एसबीएम से विश्वजीतसिह,अरूण तोमर, विशाल जोशी आदि उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay