– शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य रुकवाने के लिए दिया था नायब तहसीलदार को ज्ञापन
भौरासा ! नगर भौरासा में सर्व हिंदू समाज द्वारा टप्पा तहसीलदार कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन में बताया गया की वार्ड क्रमांक एक मे स्थित दशहरा मैदान के समीप जो दीवार का निर्माण किया जा रहा हैं वह भूमि तीनो और से सरकारी भूमि से घिरी हुई है प्रतिवर्ष यहा पर रावण दहन भी किया जाता है यहा पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं वही यह भूमि से संबंधित दस्तावेज एवं अनुमति समक्ष प्रस्तुत कराए जाने तक निर्माण कार्य को रुकवाया जाए इस बात की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया था जिस पर आज दशहरा मैदान का नायब तहसीलदार श्रीमती दीपिका परमार ने मौके पर पहुंच कर दशहरा मैदान का निरीक्षण किया जिसके बाद वहां हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाया गया वही वह निर्माण कर रहे लोगों से अपने संबंधित कागजों को कार्यालय लाने को कहा गया इस अवसर पर इनके साथ पटवारी रावत भी मौजूद रहे ।