देवास/ फेथफाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन अत्यंत धूमधाम से किया गया स कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड के प्रसिद्ध कवि एलेखक और गीतकार प्रबुद्ध सौरभ रहे। आज के परिदृश्य में नदियों की महत्ता को प्रकट करने वाली “निझरिणी थीम” वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदु थी।
मुख्य अतिथि के साथ विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. एस परिमला,उच्च प्राधिकारी अभिषेक दोशी एवं सुधीर कुकरेजा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया। मेधावी बोर्ड परीक्षा में विशिष्ट प्रतिभा वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। एकेडमिक डायरेक्टर डा. एस परिमला ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट द्वारा विद्यालय की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का लेखा.जोखा प्रस्तुत किया और मध्यप्रदेश में पहली वैल्यु एजुकेशन और रोबोट लेब निर्माण की घोषणा की, विद्यालय की नवीन निर्माणाधीन भवन के बारी में भी रिपोर्ट में बताया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वागत गीत, गंगा, नर्मदा, एकावेरी, ब्रह्मपुत्र और कृष्णस डां स़नाट्य प्रस्तुति का भव्य मंचन किया गया। नदियों के तीव्र वेग की तरह विद्यार्थियों नेभीतीव्रता एउत्साह के साथ कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में सभी नदियों के एक होकर पर्यावरण प्रदूषण और स्वयं को दूषित न करने के आह्वाहन दृश्य ने समा ही बदल दिया चारों और तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। दर्शकों ने कार्यक्रम की भूरी भूरीप्रशंसा की।