————-
सीईओ चौहान ने जिला चिकित्सालय देवास में ऑक्सीजन प्लांटो, कोविड आईसीयू, एचडीयू सहित अन्य व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
————–
देवास 27 दिसंबर 2022/ कोविड संक्रमण की संभावना को देखते हुए भारत शासन के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय देवास सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए आवश्यक तैयारी पूर्ण की जा रही। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशो के अनुरूप कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के संबंध में कार्यवाही की जा रही है।
जिला चिकित्सालय देवास सहित सिविल अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कर अन्य मरीजो से अलग वार्ड मे कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए किस प्रकार उपचार करने के संबंध में दूसरे दिन भी मॉकड्रिल आयोजित की गयी। मॉकड्रिल के दौरान जिला अस्पातल में सीईओ जिला पंचायत प्रकाशसिंह चौहान उपस्थित रहे एवं आयोजित मॉकड्रिल को देखा। इसके पश्चात उन्होनें आक्सीजन प्लांटो का निरीक्षण कर प्लान्ट की क्रियाशीलता को देखा। कोविड आईसीयू, एचडीयू सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण कर ऑक्सीजन उपलब्धता एवं अन्य उपकरणो की जानकारी लेकर कोविड आरटीपीसीआर जॉच के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा, आरएमओ डॉ अजय पटेल सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टॉफ उपस्थित था।