एवरेस्ट स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ

देवास। शंकरगढ़ स्थित एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल में 28 से 31 दिसम्बर तक चलने वाली स्पोर्ट मीट का शुभारंभ महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के विशेष आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्राचार्य अतुल मद्धव, पंकज महाजन,लकी महाजन, अमित तिवारी द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया।
इस दौरान प्रदेश स्तर पर स्कूल का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट, विभिन्न करतब और डांस की प्रस्तुति दी गई। स्कूल में स्पोर्ट्स मीट के दौरान विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए संस्था प्राचार्य अतुल मद्धव ने बताया कि वार्षिक खेल गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य स्कूल के विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर पार्षद शीतल गेहलोत, भरत चौधरी उपस्थित रहे। आभार उपप्राचार्य दीपक धर्माधिकारी ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay