देवास / अमलतास अस्पताल में दिनांक 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। जिसमें अमलतास कॉलेज के सभी छात्रों ने इस अभियान द्वारा नशा न करने की शपथ ओर साथ ही अमलतास कॉलेज के डीन डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े जी द्वारा बताया गया की आज समाज में नशा ,तंबाकू बहुत बड़ गया है। हमे इससे बचना चाहिए और कोशिश करना चाहिए की इस से दूर रहे। अमलतास में नशामुक्ति केंद्र में भी नशे से पीड़ित लोगो को पुरी तरह नशे की लत से बाहर निकाल कर स्वस्थ किया है एवं अभी कई मरीज उपचार ले रहे है।
शासन द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान में अमलतास अस्पताल द्वारा भी अहम भूमिका निभाई है एवं आगे भी ऐसे जागरूक अभियान से लोगों को नशा न करने का संदेश जन जन तक पंहुचाना है। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अस्पताल के निर्देशक डॉ. प्रशांत, डॉ. नारायण परमार, डॉ. प्रभाकर, डॉ. सविता राठौर, डॉ. अभिलाषा, संजय रामभोले, कमल पांचाल एवं सभी छात्र एवं स्टॉफ उपस्थित थे।