बद्री धाम नगर स्थित सेन थॉम पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों को बसंत पंचमी का महत्व समझाया गया। उन्हें बताया गया कि इस दिन माता सरस्वती का अवतरण हुआ था, जो शिक्षा की देवी है। बच्चों के द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना का नृत्य प्रस्तुत किया गया। सरस्वती माता को धूप, दीप, माल्यार्पण कर मीठे चावल का भोग भी लगाया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बीना बालगोपालन ने बच्चों को तीक्ष्ण बुद्धि की प्राप्ति हेतु मां सरस्वती की वन्दना करने का संदेश दिया।