सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के छात्रों ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल से सम्बद्ध विद्यालयों की देवास सहोदय स्कूल काम्पलेक्स की बेडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के उपनिदेशक (क्रीडा) श्री आकाश अरोरा ने बताया कि यह प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मन्दिर, देवास में आयोजित की गई थी जिसमें देवास जिले के 12 सी.बी.एस.ई. विद्यालयों के करीब 96 खिलाड़ियों ने सहभागिता की थी।
प्रतियोगिता में अण्डर 14 बालक आयु वर्ग में विद्यालय के अलख कोमकली, सारांश पटेल, आराध्य पगनिस एवं शैरील दास ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए फायनल मैच में सरस्वती विद्या मन्दिर को 2-0 के मैच स्कोर से हराकर प्रथम स्थान अर्जित कर ट्राॅफी पर कब्जा किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह व निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा व समस्त स्टाॅफ ने बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाए दी।