पद्मजा स्कूल में हुआ प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम

पद्मजा स्कूल में हुआ प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम

मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समितिं जिला देवास एवं पद्मजा स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 03 सितम्बर को स्कूल प्रांगण में जिला स्तरीय प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता आयोजित की गई और दिनांक 04 सितम्बर को पुरुस्कार वितरण किया गया। देवास जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने साहित्यिक विधाओं जैसे काव्यपाठ, एकल लोकगीत, वाद-विवाद तथा चित्रांकन से शब्दांकन में प्रतिभागिता की एवं अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ पद्मजा स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। पुरुस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता राष्ट्र भाषा प्रचार समिति भोपाल की प्रदेश संचालक एवं अक्षरा पत्रिका की सम्पादिका श्रीमती जया केतकी शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार श्री मनीष शर्मा रहे। कार्यक्रम की विशेष अतिथि साहित्यकार श्रीमति मंजू जैन थी। अतिथि परिचय जिला प्रचार समिति के संयोजक  श्रवण कानूनगो द्वारा दिया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्रीमती जया केतकी शर्मा ने विद्यार्थियों को अपनी भाषा को अंगीकार करने और उसे बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि मनीष शर्मा ने विद्यार्थिओं को पाठ्य पुस्तकों से इतर हिंदी साहित्य का अध्ययन करने की सलाह दी और अपने जीवन में नैतिक मूल्यों का सम्मान करने की शिक्षा दी। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों में डॉ कोमल जैन, सुश्री रेखा वर्मा, प्रेमनाथ तिवारी,दिनेश मिश्रा , सोफिया जी ,प्रमिला दुबे आदि शामिल रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में साहित्यकार मनीष शर्मा ,संगीतकार विजय शर्मा एवं साहित्यकार मंजू जैन शामिल रहे। प्रतिभागियों में छात्रा अदिति गोपनारायण और ख़ुशी सोनी ने वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष एवं विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार सुर्यांशी दुबे ने लोकगीत, तनिष्का डोडिया ने काव्यपाठ एवं हाजरा शैख़ ने चित्रांकन से शब्दांकन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार विजेताओं को ट्रॉफी, प्रशस्ति-पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र व नगद राशि प्रदान की गई। अतिथियों को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में म.प्र. राष्ट्रभाषा समिति जिला देवास के उपाध्यक्ष स्वप्निल जैन ने धन्यवाद् भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन जाह्नवी चौधरी और अक्षरा वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में विकास देशमुख ,प्रतीक्षा वर्मा ,अपूर्वा प्रचंड हिमांशु जैन एवं शशिकांत नकसवाल का विशेष योगदान रहा।

 

Post Author: Vijendra Upadhyay