सेन थॉम एकेडमी के राघव काले राष्ट्रीय स्केटिंग रोलबॉल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे

सेन थॉम एकेडमी के राघव काले राष्ट्रीय स्केटिंग रोलबॉल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे

देवास। सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड, देवास के छात्र राघव काले ने अंडर-14 एम.पी. स्केटिंग रोलबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित होकर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर, 2024 तक महाराष्ट्र के सतारा जिले में आयोजित की जा रही है। राघव की उत्कृष्ट प्रतिभा और समर्पण ने उन्हें यह सम्मानजनक अवसर दिलाया है। उनका चयन उनके कठिन परिश्रम और सेन थॉम एकेडमी के कोच के मार्गदर्शन का परिणाम है। स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य और स्टाफ ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

 

Post Author: Vijendra Upadhyay