रियलटी शो का ऑडिशन 23 को

देवास। द वार ऑफ टेलेंट एक यूनिक वेब रियेलटी शो जिसके ऑडिशन पूरे भारत के 50 शहरों में हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में देवास शहर में पहली बार किसी रियलिटी शो के आडिशन हो रहे हैं। देवास के लिये यह सुनहरा अवसर है। इस शो में 4 से 45 वर्ष की उम्र के कलाकार डांसिंग, एक्टिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग में भाग ले सकते हैं। सभी शहरों में आडिशन द वार ऑफ टेलेंट के निदेशक (एबसीडी मूवी फेम) पराग व प्रयास चौधरी स्वयं ले रहे हैं। शो में निर्णायक के रूप में सैकडों फिल्मों के सुप्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर स्माईल दरबार और डांस इंडिया डांस व झलक दिखला जा फेम डांसर व एक्टर सलमान युसुफ खान नजर आएंगे। शो की खास बात यह है कि सभी कलाकार बिना किसी इलिमिनेशन के फायनल तक जाएंगे। इस रिएलिटी शो का आडिशन देवास में 23 जून को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक औदुम्बर धर्मशाला में रहेगा। ऑडिशन की अधिक जानकारी के लिये जलवा डांस क्लास पर संपर्क कर सकते हैं

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply