अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर सामाजिक न्याय विभाग और गायत्री परिवार का संयुक्त आयोजन

स्कूली बच्चों और बड़ो ने बनाई मानव श्रंखला ओर दिया संदेश …
नशा मुक्ति की रैली निकालकर खूब लगाए नारे …

देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार, सामाजिक न्याय विभाग, नि:शक्त जन कल्याण एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाकर नशे से दूर रहने का संदेश दिया ।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आयोजन उत्कृष्ठ विद्यालय के सभागार में हुआ जिसमें कई गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए जिसमे सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक राजेश कामदार, स्वास्थ विभाग से डॉ. विजया सतपाल, डॉ. भारती, नेहरू युवा केंद्र से अनिल जैन, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक रमेशचंद्र मोदी, ओ.पी.श्रीवास्तव आदि थे ।
मानव शृंखला का निर्माण सयाजी द्वार के पास स्कूली बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक गिरते पानी की बूंद बूंद में किया । बच्चे नशा विरोधी तख्तियां लिए हुए थे और नशे के विरुद्ध जमकर नारे लगा रहे थे …नशे को दूर भागना है – खुशहाली को लाना है ।
बीड़ी पीकर खांस रहा है – मौत के आगे नाच रहा है .. आदि ।
समापन आयोजन में राजेश कामदार ने कहा कि नशा वह प्रवृत्ति है जिसके कारण हमारा आचरण, व्यवहार समाज के विपरीत हो जाता है । समाज हमें दरिद्र भाव से देखता है । स्वास्थ्य विभाग की डॉ. विजया सतपाल ने कहा कि नशा हमारी बुद्धि को खत्म करता है, अगर हमारी बुद्धि सही रखना है तो हमारे जीवन से नशे को दूर भगाना बहुत जरूरी है । वरिष्ठ परिजन रमेशचंद्र मोदी एवं ओ. पी.श्रीवास्तव ने कहा कि नशे से हमारा स्वास्थ्य तो खराब होता ही है व आर्थिक नुकसान भी होता हैं । नशे पर एक माह का खर्च बताकर सभी को अचंभित किया । कार्यक्रम में स्कूली बच्चे एवं नागरिक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रमोद निहाले ने किया एवं आभार प्रांतीय प्रतिनिधि योगेंद्र गिरी ने माना ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply